परवेज अख्तर/सिवान: छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर थाने के जसौली गांव स्थित पैट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार मारुति कार की चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी किशोर थाने के ही जसौली गांव का आदर्श कुमार है. इधर दुर्घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आदर्श को गम्भीर स्थिति में शहर के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
विज्ञापन

















