परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामाकांत प्रसाद के नेतृत्व में धावा दल ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर बाल श्रमिक को मुक्त कराया। इसके बाद टीम ने बाल संरक्षण समिति को सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई के दाैरान टीम ने अन्य दुकान और प्रतिष्ठान संचालकों से भी बाल श्रमिक ना रखने का शपथ पत्र भी भरवाया।
विज्ञापन
साथ ही दोषी नियोजक के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी कराई। इस दौरान कैशाल सत्यार्थी चिल्ड्रेंन फाउंडेशन के तहत कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के ट्रैफिकिंग इंचार्ज भोला श्रीवास्तव, सीएसए स्वीटी सिंह, सदर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी वेदवति, आउटरीच वर्कर अमित कुमार, बाल संरक्षण इकाई की टीम व थाना की पुलिस बल शामिल थीं।