- फरार बाइक चालक की गिरफ्तारी के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन पर नाराज लोग शांत हुए
- सहायक सराय थाना के पपौर मोड़ के समीप की दुर्घटना
- बुधवार की देर शाम अनियंत्रित बाइक ने मारी थी ठोकर
- 30 मिनट तक मुख्य मार्ग पर आवागमन रहा बाधित
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सहायक सराय थाना के पपौर मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आने से जख्मी युवक की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी। मृतक इसी गांव के श्रीकिशुन राम का पुत्र धुरेन्द्र राम था। इधर जख्मी युवक की मौत से नाराज लोगों ने गुरुवार की सुबह उसके शव को लेकर पपौर मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। फलस्वरूप करीब आधे घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की देर शाम धुरेन्द्र राम अपनी वेल्डिंग की दुकान बंद कर घर जाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच सीवान से तरवारा की तरफ जा रहे एक तेज गति अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। इधर युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगों के समर्थन से गुरुवार की सुबह सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को पपौर मोड़ के समीप शव रखकर जाम कर दिया। वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस के फरार बाइक चालक की गिरफ्तारी के साथ ही आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन पर नाराज लोग शांत हुए और पुलिस जाम हटाने में कामयाब हो पायी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। इधर पुलिस फरार बाइक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।