पचरुखी: विद्यालयों में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को मवि पचरुखी में हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, आसपास की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन की जानकारी शिक्षक शिवजीचौधरी के नेतृत्व में दी गयी. साथ ही अभ्यास भी कराया गया. शिक्षक श्री चौधरी ने बच्चों को बताया कि कीटाणु हरेक जगह रहते हैं. खासकर गंदे जगहों पर, इसे हम आंखों से नहीं देख सकते. कीटाणु पकड़ा-पकड़ी खेल खेलकर बीमारियां फैलाते हैं. जैसे अशुद्ध पानी पीना,खुले में पैखाना करना,पैखाना के बाद साबुन से हाथ नहीं धोना इसके फैलने के मुख्य कारण है. इससे उल्टी, बुखारी, पेटदर्द, दस्त और सर्दी खांसी जैसी बीमारियां फैलती हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसलिए खाना खाने के पहले और शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए.हमेशा शुद्ध पानी पीना चाहिए और खुले में शौच नहीं करना चाहिए.ऐसे में हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.आसपास पानी जमा नहीं होने दें. कूड़ा-कचरा को इधर-उधर नहीं फेंके. निर्धारित स्थान पर फेंकने से बीमारियां नहीं फैलती हैं.थोड़ी सी सावधानी से हम बीमारियों से बच सकती है. बच्चों के साथ विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई के साथ इसका अभ्यास भी कराया. मौके शिक्षक और अन्य सभी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.