पचरुखी: गरीब असहाय की सेवा ही भगवान की पूजा है : प्रमोद कुमार मल्ल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के चांदपुर गंहरिया में गुरुवार को लोकगायिका मैनावती देवी श्रीवास्तव एवं बाबू शंभू शरण की पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। इस मौके कंबल वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय महासचिव ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि गरीब असहायों की सेवा ही वास्तविक भगवान की पूजा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध लोकगायक राकेश श्रीवास्तव द्वारा अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर यह पुनीत कार्यक्रम आयोजित कर एक तरफ गरीब दुखियों को सहारा दिया जा रहा है, वहीं सनातन धर्म को भाव जागृत बनाए रखने का महान कार्य किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, अमन चंद्रा, शिवेंद्र पांडेय, सुरेश ओझा, विकास श्रीवास्तव , हरिओम , जितेंद्र कुमार, शुभम जायसवाल, अरविंद सिंह, अरुण कुशवाहा, मुन्ना राय, वृजेश, अभय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।