पचरुखी: श्री प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली मान सिंह टोला गाव में श्री प्रतिष्ठात्मक मारुति नन्दन महायज्ञ को ले शनिवार को गाजे,बाजे, ढ़ोल नगारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा को लेकर शनिवार की अहले सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गईं थी. यज्ञशाला के समीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यजमानों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई. इसके बाद हाथी घोड़े और गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा जसौली मान सिंह टोला गांव से प्रारंभ होकर भारती टोला और जुड़िहाता गांव होते हुए चीनी मिल स्थित तालाब पर पहुँची.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां पर विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा के पश्चात के बाद जलभरी की गई. उसके बाद पुनः कलश यात्रा जसौली गढ़ राजपूत टोला और शेखपट्टी होते हुए कलश यात्रा यज्ञस्थल पर पहुँची. यज्ञाध्यक्ष महंत मुरारी दास त्यागी ने बताया कि इस कलश यात्रा में पांच हजार से ज्यादा लोगों में भाग लिया. बताते चलें पांच दिवशीय इस महायज्ञ के दौरान श्री कृष्णा दासी द्वारा संगीतमय भागवत कथा किया जाएगा. साथ ही प्रतिदिन रासलीला के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा.