परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष ददन सिंह ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
विज्ञापन
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि त्योहार में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों पर नकेल कसकर त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। मौके पर उपप्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा, सरपंच लालबाबू, सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच वशिष्ट सिंह, समीर मियां, महताब अली, मीरहसन खान, रहमुद्दीन खान, निजामुद्दीन हुसैन, इरफान साकिब, अब्दुल करीम, अमीन राय, सुहैल अहमद थे।