परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाने की टीम ने मधवापुर गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी मधवापुर निवासी हरेंद्र यादव है। थानाध्यक्ष ददन सिंह ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे सोमवार को जेल भेजा गया।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














