परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वाराजय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह ने कहा कि बीजेपी पर तीखा कटाक्ष करते हुए निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। साथ ही साथ केंद्र सरकार देश के स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं के आड़ में लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और उसका गलत प्रयोग किया जा रहा है और साथ ही साथ उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी सजा को 30 दिनों के लिए रोक लगा दिया गया तो इस परिस्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होना चाहिए, फिर भी लोकसभा सचिवालय ने 24 घंटे के अंदर में उनकी सदस्यता को समाप्त कर दिया और उसके बाद 24 घंटा के अंदर उनके आवास को भी खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया जबकि जिनके पास जेड श्रेणी वाई श्रेणी या फिर ऊंचे दर्जे की सुरक्षा मिली रहती है.
अगर उनके पास आवास नहीं रहती है तो ऐसा प्रावधान है कि सरकार उनको आवास मुहैया कराए क्योंकि कहीं ना कहीं उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेवारी बनती है और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी गुलाम नबी आजाद ऐसे भी व्यक्ति है जो किसी सदन के सदस्य ने फिर भी उनको सरकार के द्वारा आवास मुहैया कराया गया है उन्होंने बीजेपी आरोप लगाते हुए यह दर्शाता है कि राहुल गांधी को डराने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया कि अब केंद्र सरकार अपनी ताकत के बल पर कार्यपालिका व्यवस्थापिका के साथ-साथ संवैधानिक संस्थाओं को भी जैसे सीबीआई ईडी जैसी संस्थाओं को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार यह सारी संस्थाएं काम कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा साबित हो सकती है सरकार न्यायपालिका को भी अपने कब्जे में लेना चाहती है लेकिन यह संभव नहीं हो सकता है साथ ही साथ प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंजनी पांडे ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता देते हुए कहा कि इस सरकार में भुखमरी दर इतनी बढ़ गई है कि सरकार को राशन मुहैया करानी पड़ रही है आखिर यह स्थिति क्यों बन रही है साथ ही साथ देश के जीडीपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी का दर दिन पर दिन गिरते जा रहा है .
आखिर इसका वजह क्या है 9 साल से केंद्र में बैठी यह सरकार ने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए आज तक एक भी योजना नहीं बनाई है कहीं ना कहीं यह सरकार देश के विकास के हित में नहीं पार्टी हित में यह कार्य कर रही है इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के उन 514 कार्यालयों का भी जिक्र किया कि आखिर इनके निर्माण का पैसा आया कहां से उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार कहीं ना कहीं देश को बेचने का प्रयास कर रही है देश की एलआईसी जैसी महत्वपूर्ण कंपनियों का शेयर बेचा जा रहा है आपको बताते चलें कि इस बैठक में अंजनी पांडे (प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष) रामाकांत सिंह (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी )उमाशंकर साह (कोषाध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी पचरुखी) के साथ-साथ प्रकाश मिश्रा (पूर्व उप प्रमुख पचरुखी) महावीर प्रसाद (वर्तमान प्रमुख पति पचरुखी) के साथ साथ कॉन्ग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।