परवेज अख्तर/सिवान:- श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में लॉक डाउन में उत्पन्न आर्थिक संकट के बाद जरुरतमंदों को पॉकेटबंद भोजन, पशु- पक्षियों को भोजन के साथ ही जरुरतमंदों को सेनेटलाइजर, मास्क व साबून का वितरण किया जा रहा है।
मंगलवार की रात 23 वें दिन भी शहर के कई स्थानों पर पॉकेटबंद भोजन का वितरण गरीबों के बीच किया गया। श्रीसाई हॉस्पिटल सीवान के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर कुमार सिंह के सौजन्य से भोजन वितरण किया गया। समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीशु के सौजन्य से साबून का वितरण किया गया। भोजन के साथ ही फल व बिस्कूट भी दिए गए। पशु व पक्षियों को भी भोजन कराया गया।
इस मौके पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, समाजसेवी विकास कुमार सिंह जीशु, डॉ. रामेश्वर कुमार सिंह, डॉ. केपी सिंह, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, पत्रकार बाल्मीकी मणि तिवारी, अमरनाथ शर्मा, अरविंद पाठक अनीश पुरुषार्थी, मृत्युजंय कुमार सिंह, मणिकांत पांडेय, सचिन कुमार, मुखिया मनोज कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह, अभिषेक साेलंकी, अभिषेक आर्यन, जेपी यादव, प्रशांत कुमार अस्थाना, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।
सीवान स्टेशन रोड, रामराज्य मोड़, सिसवन ढाला, आंदर ढाला हनुमान मंदिर, सरकुलेटिंग एरिया समेत कई स्थानों के गरीब और जरुरतमंदों का सभी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। ताकि वे कोरोना से उत्पन्न संकट में निबट सके। पॉकेटबंद खाना, फल व बिस्कूट का वितरण छह अप्रैल से ही हो रहा है।