हाईवा का टायर फटने से पलदार की हुई मौत, परिजनों का रोकर बुरा हाल

0
हाईवा का टायर

नगर के सब्जी मंडी में गिट्टी लदे हाइवा का फटा टॉयर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान :- मैरवा नगर के सब्जी मंडी में शनिवार को गिट्टी से लदे हाईवा का टायर फट गया. उससे निकले ईंट की चोट से दो लोग घायल हो गए. उसमें एक स्थानीय पलदार भी शामिल था. जिसके सिर में चोट गंभीर चोटें आयी. उसे रेफरल अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे सीवान रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मृतक सब्जी मंडी निवासी रूदल राम का 40 वर्षीय पुत्र संजय राम है.

मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. उधर स्थानीय लोगों ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सब्जी मंडी के माल गोदाम के सामने आलू से लदे ट्रक से संजय राम आलू उतार रहा था. उसी समय रैक पॉइंट से गिट्टी लादकर हाईवा मालगोदाम के रास्ते से निकला. जिसकर पिछला टायर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट के साथ ही सड़क से टूट कर कुछ पत्थर लोगों को लगे. जिसमें एक पत्थर संजय राम के सिर पर लगी और वह वहीं गिर पड़ा. बाजार के लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया.

जहां से उसे सीवान रेफर कर दिया गया. जिसकी मौत रास्ते में हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया तथा दिनभर हाईवा के चलने से आक्रोश जताया. लोगों ने कहा कि बाजार में ऐसी कई बार घटनाएं हो गई. जिसे लेकर दिन में हाईवा के चलने पर रोक लगाने की मांग की. उधर संजय राम की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. संजय राम की एक बेटी व दो बेटे हैं. घटना की जानकारी होने पर भाकपा माले के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश राम घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को ठहराया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.