- 378 मतदान केन्द्रों पर दो लाख 16 हजार 21 मतदाता करेंगे मतदान
- बोगस वोट पर रोक के लिए वोटर की बोयोमिट्रिक सिस्टम से जांच
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में यूपी की सीमा से सटे गुठनी प्रखंड के अलावा नौतन व मैरवा प्रखंड के 378 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बुधवार को चुनाव होगा। पंचायत चुनाव के चौथे चरण में भयमुक्त निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोगस वोट पर अंकुश लगाने के लिए मतदाताओं की पहचान बोयोमिट्रिक सिस्टम से होगी। इधर, मंगलवार को पीसीसीपी व पुलिस पदाधिकारी गुठनी के 144, नौतन के 120 व मैरवा के 114 मतदान केन्द्रों पर होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम व बैलेट बॉक्स लेकर रवाना हो गए।
कुल दो लाख 16 हजार 21 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर 22 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। ध्यान देने वाली बात है कि गुठनी के 144 मतदान केन्द्रों में 136 मूल मतदान केन्द्र जबकि सात सहायक मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र बनाया गया है। वहीं नौतन में 120 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार से मैरवा में 114 मतदान केन्द्रों में 108 मूल मतदान केन्द्र, दो सहायक मतदान केन्द्र व चार चलंत मतदान केन्द्र हैं।