पटना: नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी के एम्बुलेंस पर चुनाव प्रचार करने का वीडियो वायरल हो गया है। आदर्श आचार संहिता उल्लघंन के इस मामले में शिकारपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार राव के विरूद्ध शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। वहीं बगैर अनुमति के जुलूस निकालकर प्रचार प्रसार करने के मामले में धुमनगर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के पति पप्पू उपाध्याय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।
दो एफआइआर दर्ज
शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में सेक्टर पदाधिकारियो की शिकायत पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है। मामला यह है कि शिकारपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार राव के पक्ष में जुलूस निकाला गया था। जुलूस में एक प्राइवेट एम्बुलेंस भी शामिल था। इस प्रचार-प्रसार के तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसडीएम धनंजय कुमार ने एम्बुलेंस को प्रचार प्रसार का जरिया बनाए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर करने का आदेश दिया।
अकेले नही हैं जितेन्द्र कुमार राव
एसडीएम के आदेश पर मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उलंघन में एफआईआर दर्ज की गई । वही सोमवार की दोपहर में धुमनगर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी मुन्नी देवी के पक्ष में बगैर अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में मुन्नी देवी के पति पप्पू उपाध्याय को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर पदाधिकारी की शिकायत पर मुखिया प्रत्याशी के पति के विरुद्ध आचार संहिता उलंघन में एफआईआर दर्ज की गई है।