पटना: मोतिहारी में पंचायत चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग रोकने पर भीड़ और पुलिस के बीच झड़प की खबर है। इसमे एक एएसआई चोटिल हो गया है। मौके पर एसपी नवीन चंद्र झा पहुंच चुके हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने इस मामले में दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला रूपौलिया पंचायत का है।जानकारी के मुताबिक, रुपौलिया पंचायत के मध्य विद्यालय रुपौलिया के परिसर में बूथ संख्या 46 पर एक युवक लाइन तोड़कर वोटिंग के लिए पहुंच गया। बगैर जांच के वह ईवीएम रूम में घुसने की कोशिश करने लगा। इस पर वहां मौजूद पोलिंग एजेंट और तो पीठासीन पदाधिकारी ने रोका।
पीठासीन पदाधिकारी के आदेश पर मौके पर मौजूद पुलिस वाले ने उसे रोका तो हाथापाई पर उतर गया। इसके बाद युवक के समर्थक भीड़ की शक्ल में मतदान केंद्र पर पहुंच गए और पुलिस से भीड़ गए। सबने मिलकर एएसआई अजय कुमार की पिटाई कर दी। उसके बाद उपद्रवी फरार हो गए। सूचना मिलने पर मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी पीठासीन पदाधिकारी समेत वहां तैनात सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस से मारपीट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता शाम के पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। आज 23161 पदों के लिए 6543 मतदाता भवन में कुल 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए मतदाताओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है। मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 76279 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। इसमें 36111 पुरुष और 40168 महिला शामिल हैं।