परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए गठित संघर्ष समिति के सदस्य अब पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर आंदोलन को तेज करने की मदद मांगेंगे। इसके लिए पांच सदस्यीय संपर्क समिति भी बनाई गई है। यह निर्णय प्रभु वर्णवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक धरना-प्रदर्शन करने पर विचार हुआ। सभी राजनीतिक दलों और कॉलेज के छात्रों को आंदोलन से जोड़ने का निर्णय हुआ। पूर्व विधायक गिरधारी राम ने कहा कि मैरवा अनुमंडल बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है। पिछले 30 वर्षों से यहां की जनता इसके लिए संघर्ष कर रही है। इस दौरान कई सरकारें आईं और गई लेकिन किसी ने भी इस जन आकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया। सचिव धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। 25 नवंबर को नगर धर्मशाला में इसके लिए बैठक होगी। इसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। इस बैठक में ओम प्रकाश मल्ल, धर्म नाथ उपाध्याय, मुरली पटेल, आप्से पटेल, सुरेंद्र प्रसाद, संदीप तुरहा, रामप्रीत, चंद्रभान सिंह, राजमंगल राम, शुकुल प्रसाद, भागवत प्रसाद, हरिहर पांडेय, गणेश मिश्र, वीर प्रकाश प्रसाद, बजरंग सिंह समेत कई लोग शामिल थे।
पंचायत प्रतिनिधियों से मिलेगी अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति
विज्ञापन