मैरवा में 45 प्लस वाले लोगों के टीकाकरण के लिए पंचायतवार सूची जारी

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: मैरवा में 45 प्लस वाले लोगों के टीकाकरण के लिए पंचायतवार सूची तैयार कर लिया गया है. रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उषा देवी ने बीडीओ और बीइओ को इसकी प्रतिलिपि भेज दी है. जिससे टीकाकरण कार्य पंचायत के स्कूलों में आसानी से हो सके. यह टीकाकरण कार्य 25 मई से 2 जून तक चलेगा. इस कार्य में डॉक्टर, एएनम, फार्मासिष्ट, कार्यपालक सहायक तथा स्कूलों के प्रधानाध्यपकों को लगाया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आपको बताते चले कि मुड़ियारी पंचायत के मध्य विद्यायल फ्रछुवा, लक्ष्मीपुर तथा प्राथमिक विद्यालय मुड़ियारी में 28 मई को टीकाकरण, सेमरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरासो, मध्य विद्यालय धरहरा, धमौर में 29 मई को टीकाकरण, इंग्लिश पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र इंग्लिश, उच्च विद्यालय इंग्लिश, मध्य विद्यालय सिसवा खुर्द 30 मई को टीकाकरण, बभनौली पंचायत के मध्य विद्यालय बभनौली, कैथवली, प्राथमिक विद्यालय परसिया बारी में 31 मई को टीकाकरण, बड़गांव पंचायत के मध्य विद्यालय बड़गांव, कर्जनिया, प्राथमिक विद्यालय धरनी छापर में 1 जून को टीकाकरण तथा नगर पंचायत के मैरवा धाम हरेराम कालेज, मध्य विद्यालय टाउन, प्राथमिक विद्यालय उपाध्याय छापर में 2 जून को टीकाकरण कार्य होगा.