एक रात चार घर को बनाया था निशाना
परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग पंचायत के सरपंच आकोपुर बढ़ई टोला गांव निवासी सरपंच रुबी देवी पति व्यास कुमार शर्मा के घर में चोरी होने से ग्रामीणों ने अब दहशत व्याप्त हो गया है. थाना क्षेत्र के लोग छठ पर्व को लेकर घर में गहना व कपड़ा खरीदारी कर रख रहे है. इधर चोर रात को अपना हाथ साथ कर रात को ही निकल जा रहे है. इससे अब थाना क्षेत्र के लोग रात जगा करने को विवश हो गये है. बताते चले कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सरपंच रुबी देवी के घर में गेट तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये थे. उसके बाद घर आलमारी में रखा सोने का झुमका, बाली, मंगल सूत्र,पायल, कागजात, नकद दस हजार रुपया भी लेते गये। थे. इसकी जानकारी सरपंच पति व्यास कुमार शर्मा को उस समय हुई जब वह शौच के लिये सुबह रुम से बाहर निकल रहे थे¯ तो उन्होने देखा कि आलमारी को चोरों ने तोड़ दिया है उसके बाद उसमें रखे समान को निकाल कर बाहर फेंक दिया है साथ ही उसमें रखा गहना, रुपया निकाल कर कपड़ा को जमीन पर फेंक कर चलते बने है। उसके बाद उन्होंने महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया. वहीं आकोपुर चकपशुराम गांव निवासी मुन्ना प्रसाद के घर में भी चोरी हो गयी थी. जिसमें चोर नकद पांच हजार रुपया गहना लेते चले गये थे. कुछ ही दूरी पर स्थित शंकर सिंह के घर में भी चोरों ने चोरी किया था. इस मामले में शंकर सिंह ने पुलिस को सूचित कर दिया था. वहीं आकोपुर धोबी टोला में भी चोर एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन घर वाले सुग्रीव बैठा के जाग जाने के कारण चोर भाग निकले थे।