परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में चल रहे गांधी-मजहरुल हक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को एयर इंडिया देवरिया बनाम पप्पू एकेडमी सिवान टीम के बीच खेला गया जिसमें एयर इंडिया की टीम 89 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर एयर इंडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी पप्पू एकमेडी सिवान की टीम 15.4 ओवर में 92 रन पर ही ऑल आउट हो गई।इस प्रकार एयर इंडिया की टीम 89 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एयर इंडिया के टीम के खिलाड़ी आतिफ जावेद एवं जय सिंह को राजद के राजद नेता ओसामा शाहब ने दिया। इस पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, इंद्रदेव प्रसाद, विधायक हरिशंकर यादव, प्रो. महमूद हसन अंसारी,पूर्व चेयर मैन लीलावती गिरि आदि उपस्थित थे।
पप्पू एकेडमी को हरा एयर इंडिया का ट्रॉफी पर कब्जा
विज्ञापन