24 नवंबर को पटना में सरकार के खिलाफ छेड़ेंगे महाभारत
दुकानदारों की लड़ाई सड़क से लेकर राजधानी तक लड़ने की बात कही
परवेज अख्तर/सिवान:- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को गोरेयाकोठी पहुंचे तथा सरकारी जमीन से हटाये गये दुकानों के दुकानदारों मिले तथा उनकी फरियाद को सुना. अतिक्रमण मुक्त जमीन पर दुकानदारों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि चाहे अपराध हो, चाहे डकैती या बलात्कार .इस सरकार में एक तरह से इसका दौर चल रहा है. बेटियां महफूज नहीं है.सरकार अपराधियों और माफियाओं के बूते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि जहां पर सब की आवाज बंद हो जाती है, वहां से मेरी आवाज शुरू होती है. इन गरीबों को हटाया गया. इनकी रोजी रोटी छीन ली गई. इसके लिए मैं बिहार के सीएम, होम सेक्रेट्री, डीजीपी सब से मिलकर इनसे बात करेंगे. हमारी लड़ाई आर पार की होगी.उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने प्रशासन से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कभी नहीं कहा था .उसने तो प्रशासन से सिर्फ यह पूछा था कि यह लोग वहां कितने दिनों से रहते हैं और ताजा स्थिति क्या है. लेकिन वे किसी व्यक्ति विशेष का नाम ना ले कर कह रहे थे कि स्थानीय माफियाओं के कहने पर घूस खाकर यहां के अंचलाधिकारी ने यहां से इन दुकानदारों को जबरन हटावाया है .उन्होंने यहां तक कहा कि जिन लोगों ने इन गरीबों को हटाने का काम किया है. उन्हें ईश्वर माफ नहीं करेगा. हम जब तक जिंदा रहेंगे. तब तक इनके खिलाफ लड़ेंगे. क्योंकि जब आदमी सर पर कफन बांध ले. तभी लड़ाई लड़ सकता है. मुझे रोकने के लिए मेरे ऊपर गोली चलानी पड़ेगी .उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि बिना शहादत की आजादी नहीं मिली है तो रोटी कैसे मिलेगी. इसलिए सभी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े. उन्होंने आगाज किया 24 नवंबर को पटना से हम नीतीश सरकार के खिलाफ महाभारत की जंग का ऐलान करेंगे और गोरियाकोठी की लड़ाई हम सड़क से लेकर राजधानी तक लड़ेंगे .