परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के हरदोबारा बाजार पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जहरीली शराब के खिलाफ सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक क्षेत्र में जहरीली शराब बिक रही हैं व जहरीली शराब पीने से प्रतिदिन चार-पांच मौतें हो रही है.उन्होंने कहा कि बिहार में शराब ब्रोक स्माइक नेपाल के रास्ते आता है. अब पूरे बिहार में शराब बेची जाती है.बिहार के पुलिस पदाधिकारी के मिलीभगत से यह शराब का धंधेबाज चलता है.
इस सबके लिए बिहार सरकार गुनाहगार है. उन्होंने कहा कि बिहार में मर्डर आसान है.जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि सभी तरह के भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगायी तो जाप 22 तारीख को गवर्नर हाउस को घेरेंगी. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर ही बाल्मीकि यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर मार देने अ आरोप लगाया दिया गया, जो तरवारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के निवासी हैं. श्री यादव ने कहा कि वे उनके शोकाकुल परिवार से भी मिले हैं व उन्हें हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया है.