परवेज अख्तर/सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आर एस पांडे की अदालत पांडे की अदालत की अदालत अदालत में शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामलों में आंशिक सुनवाई की गई सुनवाई की गई सुनवाई की गई. इसमें भाजपा नेता संभू प्रसाद प्रसाद गुप्ता पर जानलेवा हमला चुनाव के दौरान शहाबुद्दीन द्वारा गलत शपथ पत्र देने का मामला तथा जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी का मामला टाउन थाना पर शहाबुद्दीन समर्थकों द्वारा द्वारा हमला करने का मामला था .टाउन थाना पर हमला करने के मामले पर सराय ओपी थाना के निवासी सिराजुल अहमद फराज फरार चल रहा है.उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा कुर्की का आदेश पचरुखी थाना को गया था .इस मामले में अभियोजन के आग्रह करने पर यह आदेश सराय ओपी को भेजने का कोर्ट ने आदेश किया किया है. न्यायालय में शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ केंद्रीय कारा से से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कराई गई गई गई .न्यायालय में अभियोजन के तरफ से विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक विशेष अभियोजक रघुवर सिंह व रामराज सिंह सिंह उपस्थित रहे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके उपस्थित नहीं हो सके हो सके.
शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामलों में आंशिक सुनवाई
विज्ञापन