सिवान में वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में सवार यात्री की मौत, मचा हड़कप

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
डाउन वैशाली सुपरफास्ट में सवार एक यात्री की मौत हो दिल्ली से सिवान आने के क्रम में हो गई। उसके शव को सोमवार की दोपहर सिवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आरपीएफ, जीआरपी व टीटी की मदद से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद कोच से उतारा गया। इस बात की जानकारी जैसे ही जंक्शन पर मौजूद यात्रियों और लोगों को हुई, काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे स्वजन कागजी कार्रवाई के बाद शव को एंबुलेंस से लेकर मशरख के लिए रवाना हो गए। मृतक की पहचान छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी हरीहर राय के रूप में की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र गणेश प्रसाद ने बताया कि मेरे पिता हरिहर राय की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दो महीने पूर्व भर्ती कराया गया था। उनका इलाज दिल्ली में ही चल रहा था। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर उन्हें लाने की तैयारी की गई और उन्हें डाउन वैशाली ट्रेन के एसी कोच बी वन के सीट नंबर 22 पर लिटाया गया और साथ में मैं भी आ रहा था। रास्ते में रविवार की आधी रात्रि उनकी यात्रा के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना रेलवे के अधिकारी व स्वजनों को दी गई। सोमवार को करीब 11:50 में ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची तो रेलवे के अधिकारियों की मदद से शव को ट्रेन से उतरा गया। गणेश ने यह भी बताया कि मौत के बाद यात्रियों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इसके बाद सभी यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराया गया और कहा गया कि तबीयत खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई।