परवेज़ अख्तर/मांझा(गोपालगंज) :- जिले के मांझा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पटना से आई टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया.यह निरीक्षण टीकाकरण को लेकर किया गया. जिसमें अस्पताल में मौजूद वैक्सीन का रख रखाव .आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मानदेय से सम्वन्धित जांच की गई. वहीं राज्य स्वस्थ्य समिति की टीम ने कहा कि अस्पताल में किस प्रकार के टिके व उसके रख रखाव में जो भी कमियां होगी उसे पूरा भी किया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्र कि तकरीबन सभी विभागों के बारे में जानकारी ली गई इस दौरान टीम ने पीएचसी में सभी तरह के उपलब्ध सेवाओं का बारीकी से पड़ताल की. निरीक्षण के क्रम में जहां कमी महसूस हुई उसे दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया. टीम में विभीषण झा , जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी डॉ शक्ति कुमार सिंह , रणवीर सिंह आदि थे. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ शाहिद नाजमी , अमित तिवारी , अंचल अप्रतिम अरुण कुमार, रामचंद्र प्रसाद,आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
पटना की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
विज्ञापन