- आय से अधिक संपत्ति रखने का है आरोप
- दरौली प्रखंड के चंदौर गांव के हैं मूलनिवासी
- पचरुखी तथा दरौली में है आलीशान मकान
परवेज़ अख्तर/सीवान:
सिवान जिले के कोने-कोने में हमेशा से सुर्खियों में रहे जिला परिषद के चर्चित जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी आज रविवार को फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। रविवार को पटना कि विशेष विजिलेंस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उनके घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर, घर के अंदर प्रवेश कर छापेमारी कर रही है। ऐसी सूचना मिल रही है कि घर के अंदर प्रवेश की हुई जांच टीम घर के कोने कोने में रखें महत्वपूर्ण कागजात को बारीकी पूर्वक खंगाल रही है। शहर के महादेवा अवस्थित इनके मकान में हो रही छापेमारी से पूरे शहर में तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है। गोपनीय रूप से ऐसी सूचना मिल रही है कि पटना की विशेष विजिलेंस टीम आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में छापेमारी कर रही है।
लेकिन यह आधिकारिक पुष्टि के बाद ही संभव हो पाएगा कि आखिर क्यों उनके घर छापेमारी की गई। उधर पटना से आई विशेष विजिलेंस टीम के अधिकारियों से संपर्क स्थापित न होने के कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। वहीं इस संदर्भ में महादेवा ओपी पुलिस कुछ भी बताने से साफ साफ इंकार कर रही है। यहां बताते चलें कि जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी कई मामलों को लेकर संपूर्ण जिले के कोने कोने के जनप्रतिनिधियों के बीच हमेशा सुर्खियों में रहते आ रहे हैं। इस बाबत हमारे संवाददाता ने जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी से उनके मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की। परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क स्थापित नहीं हो सका।