महिला समेत चार नामजद, सभी आरोपित घर छोड़ हुए फरार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई तरकुल टोला गांव में शुक्रवार को पूर्व पंचायत सचिव रामचन्द्र प्रसाद की हत्या के मामले में मृतक के पतोहू मुुुसमात विद्या कुंवर के लिखित आवेदन पर एक नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है।जिसमें गांव के बिंदा लाल प्रसाद, नीरज कुमार, विमला देवी तथा शैलेंद्र प्रसाद को आरोपित किया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में विद्या कुमार ने यह आरोप लगाया है कि खेत में नाली काट कर पानी गिराने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में मेरे ससुर को उपरोक्त लोगों द्वारा पटक- पटक कर हत्या कर दी गई है। यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। उधर दर्ज प्राथमिकी के बाद स्थानीय पुलिस कांड के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस गिरफ्त के डर से कांड के सभी आरोपित भूमिगत हो गए है।जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।इस सम्बंध में गोरियाकोठी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जाएगी।फिलहाल आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।सभी आरोपित घर छोड़ फरार है। उधर पूर्व पंचायत सचिव के हत्या के बाद उसके घर दूसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
उनके नतनियों में क्रमशः रचना कुमारी,गुड़िया कुमारी तथा गुड्डन कुमारी तथा एकलौता नाती बृजेश कुमार का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है।सभी एक स्वर में कह-कह कर बिलख रहे है कि हम लोग अपने दादा के पेंशन के पैसे से अपना जीवन यापन करते थे अब हम लोगों का पालन पोषण कौन करेगा ? बहरहाल चाहे जो हो घटना के 2 दिन के बाद भी अब तक स्थानीय पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है जिससे परिजनों में रोष व्याप्त है।