- हत्या के बाद गांव से फरार हैं सभी आरोपित, पुलिस कर रही जांच
- दो साल पूर्व गोली मारकर हुई थी मृतक के बड़े पुत्र की हत्या
सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव में शनिवार की देर शाम नाला का पानी बहाने को लेकर उत्पन्न विवाद में पट्टीदारों ने राड से प्रहार कर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। मृतक की पहचान सिधवल निवासी कृष्णदेव यादव के रूप में हुई है। विवाद का कारण नाले के पानी का पाइप लगाना बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जाता है कि शनिवार को कृष्णदेव यादव के घरवालों एवं उनके पट्टीदारों के बीच नाले का पानी बहाने के लिए पाइप लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे और दोनों तरफ से लाठी डंडे चले थे। इसके बाद दोनों पक्ष थाना गए थे जहांं पुलिस द्वारा उनके बीच सुलह भी करा दिया गया था।
इसके बाद शनिवार की शाम कृष्णदेव यादव के लौटने के बाद विवाद के संबंध में पूछताछ को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे व राड का प्रहार कर कृष्णदेव यादव को घायल कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने गए स्वजनों को भी चोट आईं। इस दौरान कृष्णदेव यादव के पिता शिव बच्चन यादव उर्फ मुनीब का हाथ टूट गया। इधर घायल कृष्णदेव यादव को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल गए जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनकी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है।