परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने की लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी होने वाली है। इसके लिए रास्ता साफ हो गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार के द्वारा मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भोपतपुरा में स्थित कृषि फार्म की 25 एकड़ 3 डिसमिल भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की तरफ से मैरवा में कृषि फॉर्म की भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की औपचारिकता पूरी कर ली गई है और गेंद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के पाले डाल दिया है। सिविल सर्जन अशेष कुमार ने अंचल अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भोपतपुरा में 25 एकड़ 3 डिसमिल भूमि हस्तांतरित की है। इस जमीन का दाखिल खारिज करने का उन्होंने सीओ से अनुरोध किया है।
मैरवा में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ
विज्ञापन