परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के 17 पैक्स पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तमाम मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार से असामाजिक तत्व मतदान के दौरान प्रभावी ना हो सके और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो। बताते चलें कि चुनाव के दौरान मताधिकार को लेकर मतदाताओं में खास उत्सुकता देखी गई यही कारण है कि तमाम मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई । अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार सुबह होते लग गई । 3:00 बजे तक प्रखंड के 17 पैक्स पंचायतों में मतदान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ । पैक्स चुनाव के दौरान तमाम पंचायतों में स्थापित मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी भी तत्पर थे साथ ही स्थानीय प्रशासन भी लगातार विधि व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग में लगी हुई थी । बहुआरा, सदरपुर, बालापुर, हरदिया, कोइरीगावा पंचायत अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या काफी अधिक थी लिहाजा सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मतदाताओं की भीड़ लगातार मतदान हेतु लगी हुई थी । लगभग आधा दर्जन बूथ ऐसे भी थे जहां मतदाताओं की संख्या बेहद कम थी ।
बड़हरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव
विज्ञापन