पचरुखी में होली व शब-ए-बरात को ले थाने में हुई शांति समिति बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान:
होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर मंगलवार को पचरुखी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों तथा बुद्धिजीवियों द्वारा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. विधि-विधान बनाए रखने, कोविड नियमों का पालन करने एवं जमावड़ा न लगाने का पुलिस और प्रशासन को भरोसा दिया गया. इधर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने होली और शबे-बारात त्योहार को लेकर पचरुखी वासीयों को शुभकामनाएं व बधाइयां दी. उन्होंने बताया कि उपस्थित गणमान्य लोगों से आवश्यक सुझाव लिया गया. खुली जगह पर होलिका दहन करने की अपील की गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

होली मिलन समारोह आयोजित नहीं करने एवं जमावड़ा नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. विधि-व्यवस्था का अनुपालन करने, मास्क लगाने, सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की गई है. हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है. ताकि हुड़दंगियों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. शबे-ए-बारात को लेकर भी सुझाव लिए गए हैं. 28 मार्च को शबे-बारात मनाया जाएगा.इन दोनों ही त्योहारों के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी भ्रमणशील रहेगी. अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गई. बैठक में अंचलाधिकारी रामानन्द सागर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र साह, जदयू सांसद प्रतिनिधि महाबीर प्रसाद, मुखिया विद्या भूषण दूबे, मुखिया शैलेंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडे, मखनुपुर के मुखिया देवनाथ साह, पचरुखी मुखियापती शैलेंद्र बैठा, नंद लाल राम, राहमुद्दीन खान, कबीर यादव, रामदेव सिंह, जैद अबरार रौनक, शकील खान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.