बड़हरिया थाना परिसर में छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/ सीवान:
जिले के बड़हरिया थाना परिसर में छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमे छठ पूजा 20 व 21 नवम्बर को मनाने की बात कही गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की। इसमें छठ पूजा को लेकर अलग-अलग गावों की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया गया। तमाम छठ घाट पर विशेष चर्चा करते हुए वहां विधि व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। सीओ गौरव प्रकाश ने कहा कि छठ पूजा स्थल पर एक दिन पहले सेनेटाइज कराना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के नियमों का पालन अनिवार्य है। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। मौके पर एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, वीरेन्द्र प्रसाद, जकरिया खान, बीडीसी प्रेम प्रकाश सोनी, इम्तेयाज अहमद खान, मकसूद आलम, सरपंच हाजी नूर आलम, राजेश गिरि, प्रमोद साह थे।