परवेज अख्तर/सिवान:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है।
इस महामारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा लाॅकडाउन की अवधि 3 मई तक कर दिया गया है। इस माहौल में कोई भी समुदाय के व्यक्ति किसी प्रकार का कोई अफवाह नहीं फैलाएं, अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैला रहा है तो उस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने सभी समुदाय से आपसी सौहार्द बनाएं रखने की अपील की।
साथ ही सरकार के द्वारा जारी किए गए लाॅकडाउन के नियमों का पालन करे। बैठक में बीडीओ नन्दकिशोर साह, हाजी रफीक अहमद,रामबाबू प्रसाद, म.मुस्लिम,शक्तिशरण प्रसाद, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना जी, मनोज कुमार ब्याहुत, अशरफ अली,कासीद मियां आदि उपस्थित थे।