सिवान में स्वतंत्रता दिवस व मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज व लकड़ी नबीगंज ओपी में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह तथा मोहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कोविड गाइडलाइन के तहत मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अफवाह से बचने तथा घरों में मोहर्रम मनाने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। हुसैनगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ सुनील कुमार एवं थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने की। सीओ ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार का जुलूस, ताजिया नहीं निकालना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहीं भी भीड़ नहीं जुटानी है। अपने घरों में ही सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं। बैठक में एएसआइ एसके गहलौत, राकेश कुमार सिंह, सीआइ मनोज कुमार साह, मुखिया विजय चौधरी, हरेराम यादव, नीतीश कुमार, बसीरुद्दीन सिद्दीकी, टुन्ना अंसारी, कलक्टर साह, सरपंच अरमानुल्लाह सिद्दीकी, हीरालाल राम, लडन, बीडीसी प्रतिनिधि इश्तेयाक अहमद, अवध लाल साहनी, पूर्व प्रमुख बाबुद्दीन आजाद, रवींद्र मांझी, अदनान अहमद, सत्यप्रकाश, मो. हसन, जुल्फिकार अली भुट्टो सहित आदि उपस्थित थे।

वहीं लकड़ी नबीगंज ओपी परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह, मोहर्रम एवं महावीरी मेला को लेकर सीओ अजय कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण करने, मोहर्रम पर ताजिया जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया। ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले सभी महावीरी मेला व जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। सभी को सादगीपूर्ण तरीके से हनुमान की पूजा करनी है। बैठक में राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, उप प्रमुख अयूब मियां, मुखिया अली हैदर, मुखिया शैलेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।