तरवारा में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना परिसर में होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थिति एएसपी जितेंद्र पांडेय ने कहा कि होली पर्व के मौके पर ऑर्केस्ट्रा डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कोरोना संक्रमण को लेकर सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। वही शबे बरात के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव तथा अफवाहें फैलाने पर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित मामलों से निपटा जा सके।अन्य दिनों की अपेक्षा पर्व को लेकर इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सभी इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से कहा कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए शांति सद्भावना एवं आपसी भाईचारे के बीच होली पर्व धूमधाम से घरों पर मनाए जाने की अपील की। मौके पर जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी मुखिया पति वशिष्ठ प्रसाद, मुखिया धर्मेंद्र तिवारी, शंभू तिवारी, रहमतुल्लाह अंसारी, सलीम कुरैशी, अहमद अली, सोहेल अहमद, जदयू नेता अमरजीत सिंह, महेश तिवारी, मो. मुर्तुजा, मो. अफजल, मनंजय सिंह आदि थे।