दहशत में है लोग, कल अस्पताल में मिले थे दो संदिगध मरीज

0
corona

परवेज अख्तर/गोपालगंज:- जिले के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार के दिन पूर्व कोरोना के संदिग्ध मरीजों के आने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।इसके बाद आज दूसरे दिन रविबार को भी समूचे इलाके में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान अस्पताल परिसर में कोरोना के मरीजों की आने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। वैसे आनन-फानन में उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उचकागांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि उचकागांव प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित मथौली खास गांव में 9 मार्च को मुंबई से एक व्यक्ति अपने ससुराल घूमने के लिए आया। जिसके बाद वह कई दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। इस दौरान उसके ससुराल के अन्य सदस्यों में भी धीरे-धीरे सर्दी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के लक्षण दिखाई देने लगे। जिसके बाद उन्हें शनिवार के दिन लोगों द्वारा जांच के लिए उचकागांव अस्पताल लाया गया। जहां मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में आए मरीजों की पहचान सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के उमाशंकर दुबे के बेटे आकाश दुबे, वही उचकागांव प्रखंड के मथौली खास गांव की उनकी पत्नी 21 वर्षीय दुर्गावती देवी, 13 वर्षीय साली धनमुनी कुमारी, 9 वर्षीय रिद्धि कुमारी और सिद्धि कुमारी के रूप में किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali