परवेज़ अख्तर/सीवान:
दिसंबर माह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है मौसम का मिजाज और अधिक ठंडा होता जा रहा है .वहीं कोहरा भी अधिक समय तक रह रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आगामी 13 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके अनुसार आगामी 13 दिसंबर तक जिले में कहीं – कहीं आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.वहीं इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा .जिससे दिनभर ठंड का एहसास होता रहेगा .वहीं बताया जाता है कि पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 5-7 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी .जिससे लोगों को ठंड ज्यादा परेशान करेगी .इधर गुरुवार को पूरे दिन घने कोहरे का प्रभाव बना रहा.
वहीं दिनभर सूर्य की गर्मी का एहसास नहीं हुआ .दिन में एक घंटे के लिए सूर्य देव ने दर्शन दिए थे . इसके फिर वह बादलों में छिप गए . इधर गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई.ठंड बढ़ने के कारण रिक्शा चालक ,ऑटो चालक और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है.इधर नगर परिषद द्वारा भी ठंढ़ को लेकर अब तक किसी प्रकार की सुविधा लोगों को मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
सुबह में रहेगा मध्यम से घना कुहासा
मौसम के बढ़ते प्रभाव के बीच पूर्वानुमानित अवधि में आज भी सुबह में मध्यम से घना कुहासा छाया रहेगा वहीं ग्रामीण इलाकों में अत्यधिक कुहासा रहेगा .शहरी इलाकों में दिन चढ़ने के साथ कुहासा कम रहेगा .