पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पश्चिमी चंपारण के जोगापट्टी का है। यहां शादी समारोह में लोगों ने खुलेआम नियम-कायदों और कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाईं।
जिले में हजारों लोग न केवल बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिखाई दिए बल्कि उन्होंने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके भी लगाए। जोगापट्टी प्रखंड के मच्छर गांव पंचायत के करखानाटोला गांव में बीती रात बारात में हजारों की संख्या में लोग दिखे। उनमें कोरोना संक्रमण का बिलकुल भी डर नहीं दिखाई दिया।
हजारों की भीड़ का बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। नाइट कर्फ्यू में इस तरह से हजारों लोगों के इकट्ठा होने से पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में लोग साफतौर पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।