तरवारा में कब्रिस्तान की दुर्दशा पर लोगों ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

0
kabristan

परवेज अख्तर/सिवान:- मौलाना मोहम्मद अली साहब एवं मारगूब सईद अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तरवारा कब्रिस्तान की घेराबंदी करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की है।आज तरवारा और काजी टोला के सैकड़ो के तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग एक गरीब मुस्लिम समुदाय के मृतक सगिर साई का देहांत होने पर मैयत लेकर पहुंचे। कब्रिस्तान देख कर मुस्लिम समुदाय के लोग पचरूखी ब्लॉक के अफसरो व जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर अपनी नाराजगी जताई और बताया कि बार बार जिला व ब्लॉक में दरख्वास देने के बाद भी कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं होना दुर्भाग्य की बात है। चारो तरफ से कब्रिस्तान में जाने का रास्ता को और कब्रिस्तान के जमीन की भी आस पास के लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना है कि ब्लॉक और जिला के पदाधिकारी अवेदन पर ध्यान नहीं दे रहे है लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान का रकबा एक बीघा पाँच कट्ठा सोलह धुर है । मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से अभिलंब इस मामले को संज्ञान लेने और तत्काल कार्यवाही की मांग की।मांग करने वालों में सरिक मौलाना मोहम्मद अली, जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अब्दुल करीम रिजवी, मौलाना अब्दुल हमीद, ग्यासूद्दीन शाह, करीमउल्लाह सैफी, मौलाना फै‍याज़ आलम, सोनू आलम, अब्दुल राशिद साई, भोला साई, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, मोहम्मद इस्लाम, मूरतुजा आलम, नियाजुल साई, बाबू हसन अंसारी, नियाज सैफी, क्यामूद्दीन अंसारी, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali