घटना के विरोध में ललन कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बंद रखी दुकान
परवेज अख्तर/सिवान:- व्यवासायी दीपकर पर्तवनी की हत्या के विरोध में शनिवार को अपराह्न में आक्रोशित लोगों ने बबुनिया मोड़ के समीप सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग थी कि दीपक के हत्यारे को कठोर सजा मिले तथा जिले में व्यवसायियों पर हो रहे अपराधिक घटनाओं को प्रशासन रोक लगावे. करीब एक घंटे की जाम के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काफी लचर हो गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय एवं एसडीएम संजीव कुमार मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया. उन्होंने प्रदर्शन कर रहें लोगों को हत्या के मामलें में त्वरित कार्रवायी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवायी करने का आश्वासन दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों को यह खबर मिली की 31 दिसंबर की रात लूट के प्रयास में गोली लगने से घायल दीपक पर्तवनी की मौत हो गयी है तो ललन कॉम्प्लेक्स एवं फतेपुर मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये. घटना को लेकर ललन कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने अपनी-अपनी बंद कर दी.