नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने रखे अपने विचार

0
students

परवेज अख्तर/सिवान : नगर परिषद सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नप के ईओ अजित कुमार, आरडीओ सुनील मिश्र, मनोज मिश्र, मली अहमद व वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ देकर किया गया व वीएम मिडिल स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं मौजूद थीं। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईओ अजीत कुमार ने कहा कि शासन व प्रशासन बेटियों के सर्वांगीण विकास व संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बेटियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं व कल्याणकारी योजनाओं का उपयोग अपने को सबल एवं सशक्त बनाने में करना चाहिए। आरडीओ सुनील मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम है उज्ज्वल कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण। उन्होंने बताया कि बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य गिरते हुए बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) के बारे में जागरूकता पैदा करना औऱ बच्चियों के आसपास सार्थक वातावरण बनाना है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम व बाल-अधिकारों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। परफेक्ट विज़न के मनोज मिश्र ने कहा कि बेटियां देश व समाज की गौरवशाली परम्परा व संस्कृति की संवाहक है। ये ही हमारे राष्ट्र की अस्मिता व धरोहर हैं। बावजूद इसके बेटियों के खिलाफ विविध प्रकार के जघन्य अपराधों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहना हमारे समाज व राष्ट्र के लिये कलंक है। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कौशर अली व धन्यवाद ज्ञापन पार्षद सलीम सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर मनीषा कुमारी, निशु कुमारी, नीतू कुमारी, गुडिया खातून, तमन्ना खातून आदि सहित विभिन्न विद्यालयों की करीब दो सौ छात्राएं उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali