परवेज अख्तर/सिवान :- रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात रेडियो के माध्यम से की. उनके बातों को विभिन्न जगहों पर लोग रेडियो के माध्यम से सुने. उन्होंने कारगिल विजय दिवस पर अपने वीर सपूतों को याद कर उनके बहादुरी की चर्चा की. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. कोरोना की चर्चा करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि हमे और संयम बरतने की जरूरत है और देशों की तूलना में भारत का रिकवरी रेट अच्छा है.
उन्होंने इस महामारी से बचने के सभी आवश्यक सुझाव भी दिया. लोगों से हर हाल में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की. ब्रह्मस्थान स्थित ब्रहमेश्वर स्थान पर मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बातों को सुना. जिसमें विजय शंकर पांडे, उपेंद्र पांडे, अभिषेक कुमार सिंह, रणजीत पांडे, आकाश यादव, प्रदीप शर्मा, पुण्यदेव पांडे, शत्रुध्न राय, राहुल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे.