नगर थाने में दर्ज हुई एक ही दिन छिनतई समेत तीन मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान:
इन दिनों सीवान शर में बाइक चोर गिरोह सरगना काफी सक्रिय हो गए हैं।इसके बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।जिससे दिन पे दिन सक्रिय बाइक चोरों का फन उठते जा रहा है।बुधवार को नगर थाने में थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई तीन बाइक चोरी मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में प्रेषित करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।जबकि एक अन्य मामला मोबाइल छिनतई का दर्ज हुआ है।नगर थाना क्षेत्र के दरबार कैंपस से अज्ञात चोरों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव निवासी जियाउल हक की बाइक सोमवार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार को असांव थाना क्षेत्र के सहसराव की रहने वाली शांति देवी की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
घटना उस समय घटी कि जब पीड़िता अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आकर अभी इलाज हेतु पर्ची कटा रही थी इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक उड़ा ली।वहीं वी मार्ट के ऊपर बन रहे एक होटल को देखने आए मंगलवार को गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी ओमप्रकाश पंडित ने अपनी बाइक चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।जबकि एक अन्य मामला मोबाइल छिनतई का है।पीड़ित व्यक्ति गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव का रहने वाला आनंद शंकर है।जो मंगलवार को अपराह्न 3:00 बजे ऑटो रिक्शा पर सवार होकर बबुनिया मोड़ से स्टेशन जा रहा था कि इसी बीच सराय मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार एक अपराधी ने उनके मोबाइल को झपट्टा मार फरार हो गया।यहाँ बताते चले कि नगर थाना की पुलिस ने चारों मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है।