परवेज़ अख्तर/सिवान:- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के मुंबई स्थित ऑफिस पर महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कार्रवाई के बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस बीच शुक्रवार को हुसैनगंज प्रखंड के रेनुआ गांव के तमाम लोग पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह के छोटे पुत्र अनुराग सिंह के नेतृत्व में कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। लोगों ने अभिनेत्री के समर्थन में रेनुआ स्थित पुल पर ना सिर्फ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके पुत्र आदित्य ठाकरे व संजय राउत का पुतला दहन किया, बल्कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कंगना राणावत का समर्थन करते हुए अनुराग सिंह ने कहा कि घर तोड़ने के तरीके से यह साबित हो गया है कि मुंबई में जंगल राज है।
महाराष्ट्र सरकार में मवालियों और माफिया की तूती बोल रही है। वहां संविधान और कानून का शासन समाप्त हो गया है। वहां नागरिकों के जान माल की सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या का प्रयास निदनीय है। मौके पर अवधेश सिंह, मुखिया सुरेंद्र सिंह, मनन सिंह, नंदन सिंह, राजन सिंह, रामेश्वर सिंह, रितेश सिंह, गुड्डू सिंह, प्रभात सिंह, मनीष सिंह, विशाल सिंह, सरपंच हरिलाल गुप्ता, शंभू कुमार, आशीष सिंह, जीतू सिंह, राहुल सिंह समेत स्थानीय लोग मौजूद थे।