बीते दिनों आंधी से गिरा था ट्रांसफार्मर सहित पोल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित नरवा घाट पर स्थित ट्रांसफार्मर सहित पोल बीते दिनों आंधी से गिर जाने के चलते बिजली सप्लाई बाधित है. लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. लोगों ने बिजली विभाग के जेई को सूचना देकर गिरे ट्रांसफार्मर को खड़ा कर बिजली बहाल करने को कही. जहां जेई द्वारा कहा गया कि शीघ्र कार्य हो जाएगा. लेकिन आश्वासन बाद भी बिजली सपलाई चालु नहीं होने पर नराज होकर गुरुवार की सुबह अपने स्तर से गिरे हुए ग्यारह हजार के तार को नदी से निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कहा कि अगर शीघ्र बिजली सपलाई प्रारंभ नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा. प्रखंड राजद अध्यक्ष शारिक इमाम ने कहा कि बिजली सप्लाई बराबर हसनपुरा में गायब रहती है. स्थानीय जेई द्वारा अगर कार्य सही नहीं हुआ तो आने वाला समय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस संदर्भ में जेई संतोष कुमार ने बताया कि हमारे तरफ से स्टोर से सभी समान दे दिया गया है. वहां पर काम चालू है. बहुत जल्द ही गिरे ट्रांसफार्मर को खड़ा कर वहां बिजली सपलाई शुरु कर दिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन करने वालों में पप्पू, संदीप, गोलू, मेराज, सादाब, शहबाज, सोनू, अजय, राजा, नूरानी आदि शामिल रहे.