डीलर द्वारा राशन नहीं देने से लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के मन्द्रौली में डीलर राम कैलाश भगत द्वारा राशन नहींं देने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का कहना है कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनको पूरे लॉकडाउन में अभी तक सरकार द्वारा मुहैया कराया गया मुफ्त में राशन नहीं मिल पाया है. जिससे उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. उनके पास राशन कार्ड भी उपलब्ध नही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके चलते मुफ्त राशन भी नहीं मिल पा रहा है. डीलर के पास जाने पर डीलर द्वारा बोला जा रहा है कि हमारी जिम्मेदारी नहीं है. इतना ही नहीं जिनके पास राशन कार्ड है. उनको पर्याप्त राशन नहीं मिल रहा है. अगर यूनिट अगर छह है तो चार का राशन मिल रहा है. नए कार्डधारियों को भी राशन नहीं दिया जा रहा है. इस संदर्भ में एमओ राकेश रंजन ने बताया कि जुलाई माह का अभी राशन उठाव नहीं हुआ है.

प्रवासियों के लिए दो माह का मुफ्त में राशन वितरण करना था. जो हो चुका है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनिता कुमारी, किशुनदेव साह, अशोक साह, रश्मि देवी, फूलकुमारी देवी, सुनील कुमार, शैलेन्द्र कुमार दूबे, बसंत भगत, धर्मेंद्र शर्मा, आरती देवी, माला देवी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.