परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में शुक्रवार को जाम लगने से लोग हलकान रहे। जाम के कारण बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग तथा दूर-दराज जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में उनके वाहन रेंगते रहे। सड़क जाम पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक रहा। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम लगने से तियर, रघुनाथपुर, सिवान आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार जाम लगने के कारण सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करना है। छोटे-बड़े दुकानदार दुकान के आगे एस्बेस्टस, ठेला, खोमचा आदि लगा अतिक्रमण कर लेते हैं, जबकि दूसरी ओर वाहन चालक भी अपनी गाड़ी को यत्र-तत्र खड़ी कर देते हैं। इस कारण बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती है और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इस संबंध में सीओ रामेश्वर राम ने बताया कि जल्द ही आंदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।