परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर बाजार में गुरुवार की देर शाम स्थानीय पुलिस द्वारा शक के आधार पर जीरादेई के एक युवक के गिरफ्तार करने पर ग्रामीण भड़क गए। जीरादेई निवासी उमेश तुरहा को जीरादेई पुलिस ने शराब के धंधेबाज को सरंक्षण देने के आरोप मेंगिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार करते ही जामापुर तथा जीरादेई के ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान कर रही है और शराब धंधेबाज को संरक्षण दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस के संरक्षण में बाजार सहित कई जगहों पर शराब की बिक्री कराई जा रही है। लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर हंगामा किया तथा नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि थानाध्यक्ष हमेशा लोगों से गाली से ही बात करते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के नाम पर जीरादेई पुलिस लोगों को हमेशा परेशान करती है। वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा का वसूली करती है। यदि कोई वाहन मालिक पैसा देने से इन्कार करता है, तो पुलिस उसको झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर परेशान करती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शक के आधार पर जामापुर बाजार में एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस गिरफ्तार की थी। सत्यता की जांच के बाद उस युवक को छोड़ दिया गया। हंगामा तथा नारेबाजी जैसी कोई बात नहीं हुई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पुलिस की गिरफ्तारी पर भड़के लोग
विज्ञापन