जाति, धर्म की राजनीति करने वालों की दुकानें जनता ने बंद कर दी : सिग्रीवाल

0
जनार्दन सिंह

परवेज अख्तर/सिवान : जाति, धर्म की राजनीति की दुकानें 2019 की चुनाव में जनता बंद कर दी है। नए भारत के लिए जनता द्वारा पुनः एनडीए के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह जिम्मेदारी दी है। यह बातें रविवार की शाम मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम परिसर में आयोजित अभिनंद समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। उन्होंने बिना नाम लिए जेल में बंद नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जेल में बंद है, वो कोई स्वतंत्रता सेनानी नहीं, बल्कि न्यायालय के आदेश पर सजायाफ्ता है। उन्होंने राजग और अपनी जीत को जनता, समर्थकों का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिए जनता से मिलकर काम करेंगे। सबसे पहले सांसद के अलावा भाजपा नेा देवेशकांत सिंह, रंजीत प्रसाद ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी इसके बाद सांसद को अंगवस्त्र, शॉल, गीता आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने की। अपनी अध्यक्षीय भाषण में सांसद के दोबारा जीत पर उन्हें बधाई देते हुए जनता तथा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को संबोधित करनेवालों में भाजपा नेता देवेश कांत सिंह, रंजीत शुक्ला, हरेराम कुशवाहा, संदेश महतो, अनुरंजन मिश्रा आदि शामिल थे। मौके पर राजेंद्र तिवारी, प्रमोद तिवारी, अवधेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, विनय गिरि, देवेंद्र गिरि, वैद्यनाथ महतो, संजय पांडेय, बलिराम प्रसाद, कमलेश कुमार, राजीव सिंह, सोनू सिंह, दीनानाथ पांडेय, अमरनाथ शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सोनू सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali