- हुसैनगंज में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान
- देर शाम तक बूथों पर लगी रही वोटरों की कतार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के प्रखंड में शुक्रवार को त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के शुरुआती वक्त में ही केंद्र पर महिलाओं की तादाद ज्यादा दिखी। पुरुषों को तुलना में महिलाओं की कतार ज्यादा लंबी थी। जैसे-जैसे दोपहर हुआ तो मतदान केंद्र पर वोटरों की संख्या में कमी आती गई। मतदान केंद्र पर कुव्यवस्था भी खूब देखने को मिली। अधिकतर मतदान केंद्रों पर कतार में बाहर तक खड़े मतदाताओं के लिए शेडिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिस कारण कड़ी धूप में मतदाताओं को वोट देने के लिए खड़ा रहना पड़ा। वहीं बूथ नंबर 11, 148 व 149 समेत लगभग 25 बूथों पर ईवीएम मशीन की गड़बड़ी से चुनाव कार्य में विलंब हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मतदान कार्य में एक से डेढ़ घंटे तक का विलंब हुआ। शुक्रवार होने के कारण अधिकतर बूथों पर दो बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली।
जिसमें पुरुषों की तादाद ज्यादा थी। अधिकतर बूथों पर 6 बजे के बाद भी मतदाता लाइन में खड़े दिखे। शाम छह बजे तक हुसैनगंज प्रखंड के कुल 15 पंचायतों में लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। वहीं सिधवल पंचायत के टीकरी टोले सहदुलेपुर मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 12 पर झड़प भी हुई। जिसमें सहदुलेपुर निवासी एक युवक के पेट और पीठ में चाकू से वार कर बुरी तरह जख़्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों द्वारा घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां इसका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। परन्तु पुलिस द्वारा इस मामले में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया।