परवेज अख्तर/सीवान : बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग पर बारिश का पानी जमा होने से लोग परेशान है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर चलना मुश्किल है। यह सड़क वर्षों से टूटी हुई है। प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से इसकी स्थिति बद से बदतर हो गई है। बीते कुछ माह पहले विभाग द्वारा सड़क मरम्मत की स्वीकृति दे दी गई है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया अभी तक पूरा नहीं होने के कारण इसका अभी भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गौर करने वाली बात है कि बड़हरिया एक बड़ा बाजार है,जहां प्रखंड के हर गांव से लोगों का किसी ना किसी काम के लिए रोज आना जाना होता है, लेकिन वर्षा के समय या तो अपना कार्य लोग छोड़ देते हैं या सड़क के कचरे वाली पानी से होकर गुजरने को मजबूर होते हैं। 10 वर्ष पूर्व बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना से किया गया था। ठेकेदार के द्वारा एक निश्चित समय अंतराल तक मरम्मति का कार्य किया गया। जिसके कारण सड़क पर जल जमाव होता है। ज्ञानी मोड़ वाली सड़क की भी दशा वहीं है।
बड़हरिया में सड़क पर जलजमाव होने से लोग परेशान
विज्ञापन