परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के बजाय दिनोंदिन और बिगड़ती ही जा रही है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को भीषण जाम से परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को जैसे ही सरकारी कार्यालयों के साथ शहर की दुकानें खुलीं लोगों की भीड़ दिन चढ़ने के साथ बढ़ने लगी। इसके साथ ही वाहनों का चौतरफा जाम भी शहर में देखने को मिला। सुबह में अस्पताल रोड, गांधी मैदान स्थित रोड, जेपी चौक, बबुनिया मोड, गोपलगंज मोड आदि जगहों पर जाम का नजारा आम रहा। वहीं दूसरी और नामांकन को लेकर जेपी चौका से कचहरी की तरफ आने वाली सड़क पर रिक्शा, ठेला, बाइक, टेम्पो तथा अन्य वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक वाहनों को उस रास्ते से आने-जाने पर रोक है। वाहनों को दूसरे रास्ते मोड़ दिया जा रहा था। लेकिन वाहन आसानी से पास कर जाए इसके लिए किसी तरह की तैयारी प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। इससे शहर की चारों तरफ जाम लग गया था। जाम के कारण लोग काफी परेशान थे। शहर के गलियों में भी जाम लगा था। लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं पड़ा। जिसमें सैकड़ों वाहन दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। वहीं पुलिस के जवान भी जाम को हटाने के लिए परेशान दिखे।